Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 12:00

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में 12 लोगों की मौत हो गई है। अब्दुल्ला ने कहा कि 12 लोगों की मौत की सूचना मिली है।
उन्होंने कहा कि मेरा अनुमान है कि यह घुसपैठ संभवत: 12 से 24 घंटे पूर्व हुई होगी। उन्होंने कहा कि सेना के शिविर पर मुठभेड़ जारी है। उमर ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 26, 2013, 12:00