Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 00:21
अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से और 3 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। राज्य सरकार ने पिछले हफ्ते बाढ़ पीड़ितों के लिए 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय आपदा प्रबंधन बैठक में यह फैसला किया गया। पिछले हफ्ते गुजरात सरकार ने उत्तराखंड में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की वजह से हुई तबाही के बीच वहां फंसे लोगों के राहत के लिए 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी।
यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि उत्तराखंड में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी फैसला किया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 00:21