Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 09:16
भोपाल: अपने धारावाहिक सत्यमेव जयते के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या और बेटी बचाओ अभियान शुरु किये जाने पर फिल्म अभिनेता आमिर खान की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमिर खान को मध्य प्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया है।
चौहान ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि आमिर खान ने बेटी बचाओ अभियान के माध्यम से मानवीय कार्य को हाथ में लिया है, जिसके लिये वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिये उन्हें मध्य प्रदेश आमंत्रित किया जाएगा।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरु किये गये बेटी बचाओ अभियान की चर्चा करते हुए चौहान ने कहा कि राज्य के इस अभियान में आमिर खान का भी सहयोग लिया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 14:46