आर्थिक तंगी से बेदम हुआ परिवार, 3 सदस्यों ने दी जान

आर्थिक तंगी से बेदम हुआ परिवार, 3 सदस्यों ने दी जान

गाजियाबाद : कर्ज के बोझ तले दबे दिल्ली के एक परिवार ने बीती रात मसूरी क्षेत्र में कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र के निवासी आलोक वर्मा (55), अपनी पत्नी अंबिका (50), बेटे रॉबिन (25) और निखिल (22) के साथ कल मुरादाबाद जिले में स्थित अपने पैतृक स्थान गए थे। बीती रात वहां से दिल्ली लौटते समय वे लोग थोड़े समय के लिए बाबूगढ़ इलाके के एक होटल में रुके, जहां परिवार के चारों सदस्यों ने जहर खा लिया।

मसूरी के थाना प्रभारी गुलजार अहमद ने कहा, ‘जहर खाने के बाद यह परिवार अपनी कार में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया। रात 1.30 बजे के करीब, निखिल ने अपने एक करीबी रिश्तेदार आशुतोष को फोन कर बताया कि वे लोग खुदकुशी कर रहे हैं।’ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘बाद में जब परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ने लगी तो निखिल ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और बताया कि उन लोगों ने जहर खा लिया है।’ मसूरी क्षेत्र में सुबह चार बजे के करीब परिवार के सभी सदस्य बेहोशी की हालत में मिले।

अहमद ने बताया कि उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां आलोक, अंबिका और रॉबिन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि निखिल की हालत गंभीर बनी हुई है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आलोक को अपने व्यापार से उम्मीद के मुताबिक लाभ नहीं मिला और आर्थिक तंगी ही इस कदम के पीछे का मुख्य कारण प्रतीत हो रही है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 20:27

comments powered by Disqus