Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 13:53

बरेली : कथित यौन उत्पीड़न की शिकार 16 वर्षीय लड़की के पिता ने मामले में आसाराम का नार्को परीक्षण कराने की मांग की है। लड़की के पिता ने बुधवार को शाहजहांपुर में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस को आसाराम का पॉलीग्राफ टेस्ट और ब्रेन मैपिंग करानी चाहिए जिससे उनका सच दुनिया के सामने आ सके और झूठ बेनकाब हो।
उन्होंने कहा कि यदि आसाराम के समर्थक मेरी बेटी को गलत मानते हैं तो भी उनका नार्को परीक्षण कराया जाये और मेरे पूरे परिवार की भी जांच करा ली जाए। पीड़िता के पिता ने सीबीआई जांच पर जोर देते हुए कहा कि जो लोग आसाराम का बचाव कर रहे हैं, उन्हें भी इस बात पर जोर देना चाहिए ताकि सच सामने आ सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 13:53