आसाराम की गिरफ्तारी पर ग्रहण, इंदौर आश्रम से हुए चंपत

आसाराम की गिरफ्तारी पर ग्रहण, इंदौर आश्रम से हुए चंपत

आसाराम की गिरफ्तारी पर ग्रहण, इंदौर आश्रम से हुए चंपतज़ी मीडिया ब्यूरो
जोधपुर/इंदौर : यौन उत्पीड़न मामले में फंसे आसाराम इंदौर आश्रम में नहीं हैं। इंदौर पुलिस ने यह जानकारी दी। इस बीच आसाराम से पूछताछ और जरूरत पड़ी तो गिरफ्तारी को जोधपुर पुलिस आज दोपहर तक इंदौर पहुंचने वाली है। आसाराम के विमान से इंदौर से अहमदाबाद जाने की संभावना भी जताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 16 वर्षीया लड़की ने जोधपुर स्थित आसाराम के आश्रम में उनके द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर जोधपुर पुलिस ने 30 अगस्त तक आसाराम को पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस भेजा था, लेकिन आसाराम ने इसके लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी।

72 वर्षीय आसाराम के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज होने के बीच जोधपुर पुलिस ने पेशी के लिए समय सीमा बढ़ाने के उनके अनुरोध को शुक्रवार को खारिज कर दिया था। जोधपुर पुलिस ने साफ कर दिया कि अब वो आसाराम का और इंतजार नहीं करेगी, बल्कि खुद उन तक पहुंचेगी।

उधर, पीड़ित लड़की के पिता हर हाल में आसाराम की गिरफ्तारी पर अड़े हैं। उन्होंने ये भी धमकी दी कि अगर जोधपुर पुलिस आसाराम को गिरफ्तार नहीं करती है तो वो अनशन शुरू कर देंगे। जोधपुर में आसाराम के समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है। टोंक, झांसी और दिल्ली से भी समर्थक पहुंच रहे हैं। किसी भी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने आरएसी की 4 कंपनियां बुलाई है।

First Published: Saturday, August 31, 2013, 09:21

comments powered by Disqus