आसाराम की तीन मांगों की अर्जी पर जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई आज-Sexual assault case: Jodhpur court to decide on Asaram`s `demands`

आसाराम की तीन मांगों की अर्जी पर जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

आसाराम की तीन मांगों की अर्जी पर जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई आजज़ी मीडिया ब्यूरो

जोधपुर: जेल में गंगाजल, बाहर का भोजन और निजी बिस्तर का उपयोग करने संबंधी आसाराम बापू की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी।

बीते 6 सितंबर को जिला एवं सत्र अदालत (ग्रामीण) ने एक आवेदन पर सुनवाई करते हुए चिकित्सकों के दल से आसाराम की सेहत की जांच कराने का आदेश दिया था। आसाराम की ओर से दायर आवेदन में कहा गया कि उन्हें पौष्टिक खाने, बिस्तर, गंगाजल तथा कुछ अन्य सामान की जरूरत है। ऐसी भी अटकलें हैं कि आसाराम दिल्ली के किसी बड़े वकील के जरिए जमानत का आवेदन दायर करवाने की कोशिश में हैं ताकि इस बार यह खारिज नहीं हो।

इससे पहले चिकित्सकों के एक दल ने बीते दिनों यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार आसाराम की सेहत की जांच की ताकि यह पता किया जा सके कि उन्हें बाहर के भोजन की जरूरत है या नहीं। स्थानीय केंद्रीय कारागार में चिकित्सकों द्वारा सेहत की जांच किए जाने के बाद आसाराम को शाम में एमआरआई के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे। गौर हो कि आसाराम बीते 11 दिनों से जेल में बंद हैं।

First Published: Thursday, September 12, 2013, 09:10

comments powered by Disqus