आसाराम बापू की 'अंतरंग' राजदार शिल्‍पी की फोटो पहली बार सामने आई । Asaram bapu's close aide and warden Shilpi's photo revealed first time

आसाराम बापू की 'अंतरंग' राजदार शिल्‍पी की फोटो पहली बार सामने आई

आसाराम बापू की 'अंतरंग' राजदार शिल्‍पी की फोटो पहली बार सामने आईज़ी मीडिया ब्‍यूरो

जोधपुर : 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से यौन शोषण मामले में गिरफ्तार आसाराम बापू को लेकर हर दिन नए राज सामने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, आसाराम का एक खास सहयोगी शिवा पुलिस के सामने पूछताछ में खास राज उगल रहा है। उसने यह भी खुलासा किया है कि रात के समय आसाराम अकेले में महिलाओं से मिला करते थे। वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार छिंदवाड़ा गुरुकुल की वार्डन शिल्‍पी से उनके नाजायज ताल्‍लुकात की बात भी सामने आ रही है। बता दें कि आसाराम का सहयोगी शिवा इस समय पुलिस हिरासत में है, जबकि छिंदवाड़ा गुरूकुल की वार्डन शिल्पी अब भी फरार है।

शिल्‍पी की तस्‍वीर पहली बार मीडिया के सामने आई है। कहा तो ये भी जा रहा है कि आसाराम ने शिल्‍पी को दो फ्लैट भी गिफ्ट किए हैं। वहीं, जोधपुर पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले का शिवा और शिल्पा से मजबूत संबंध स्थापित कर लिया है। बताया जा रहा है कि शिल्‍पी आसाराम के कई गुनाहों की राजदार है। फरार वॉर्डन शिल्पी का असली नाम संचिता गुप्ता है और कहा जा रहा है कि वह महाराष्ट्र में किसी जगह पर छिपी है।

इस केस में अतिरिक्त महाधिवक्ता के अनुसार, आसाराम से जुड़ा यौन शोषण मामला त्वरित अदालत में सुनवाई के लिए उपयुक्त है। उनका कहना है कि अभियोजन पक्ष आसाराम के एक सहयोगी शिवा या शिल्पी को सरकारी गवाह बनाने पर भी विचार कर सकता है।

डीसीपी के अनुसार, शिल्पी जांच में महत्वपूर्ण कड़ी है। शिवा शिल्पी और आसाराम के बीच मध्यस्थ था। डीसीपी ने कहा कि शिल्पी ने ही लड़की को आसाराम के पास यह कहकर भेजने की योजना बनाई थी कि वह बुरी आत्माओं के साये में है और केवल आसाराम उसे बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिल्पी लड़की के माता पिता के नियमित संपर्क में थी ताकि उन्हें उनकी बेटी को जोधपुर या अहमदाबाद के आश्रम में भेजने के बारे में राजी किया जा सके।

शिल्पी, शिवा और लड़की के माता पिता के बीच 13 से 15 अगस्त तक दर्जनों बार फोन पर बात हुई। 15 अगस्त को ही 16 साल की लड़की का मानई आश्रम में कथित रूप से यौन शोषण हुआ था। पुलिस ने अपने दावे के समर्थन में अदालत को काल डेटा रिकार्ड सौंपे हैं।

First Published: Friday, September 6, 2013, 09:55

comments powered by Disqus