Last Updated: Sunday, September 1, 2013, 12:55
लखनऊ : विवादित संत आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिक लड़की के परिजनों ने उनकी (आसाराम) गिरफ्तारी के बाद रविवार को अनशन तोड़ दिया। पीड़िता उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाली है। आसाराम की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उसके पिता, रिश्तेदारों के साथ शनिवार सुबह अनशन पर बैठ गए थे। गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद आज (रविवार) तड़के उन्होंने अपना अनशन तोड़ दिया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया को धन्यवाद दिया और कहा कि मीडिया ने इस मामले को जिस तरह उठाया, उससे पुलिस और राजस्थान सरकार पर कार्रवाई का दबाव बना। पीड़िता के पिता ने कहा, `राजस्थान पुलिस से हमारा अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द आसाराम का चालान पेश करे, जिससे कि उसके खिलाफ अदालत में जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू हो सके। उसके साथ आम मुजरिम जैसा बर्ताव किया जाए।`
उन्होंने कहा, `मेरी अदालत से गुजारिश है कि इस शैतान (आसाराम) को कतई जमानत न दें, चाहे वह बीमारी के जितने बहाने बनाए, जैसा कि अभी तक वह करता आया है।` उल्लेखनीय है कि आसाराम को शनिवार देर रात इंदौर स्थित आश्रम से जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। बीते 20 अगस्त को 16 वर्षीया किशोरी ने दिल्ली के एक पुलिस थाने में 72 वर्षीय आसाराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसका आरोप है कि आसाराम ने जोधपुर आश्रम में उसका यौन उत्पीड़न किया।
उधर, पीड़ित परिवार को आसाराम समर्थकों से मिल रही धमकियों पर शाहजहांपुर के पुलिस उपाधीक्षक राजेश्वर सिंह ने कहा कि हम लड़की के परिवार को पूरी सुरक्षा देंगे। जिन लोगों ने फोन पर धमकी दी है, सर्विलांस के जरिए नंबर का पता लगाकार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 1, 2013, 12:55