Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 13:59
इंदौर : इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसक टकराव के बाद मंगलवार से लगाया गया कर्फ्यू फिलहाल जारी है। पुलिस ने तनावग्रस्त इलाके में सघन मुहिम चलाकर करीब 100 दंगाइयों को धर दबोचा है।
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) अनिल सिंह कुशवाह ने बुधवार को बताया कि चंदन नगर क्षेत्र में ऐहतियात के तौर पर कर्फ्यू अब भी जारी है। लेकिन हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। इस इलाके से अब तक करीब 100 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि चंदन नगर क्षेत्र में कल से कर्फ्यू लगाए जाने के बाद किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इलाके में ऐहतियातन भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस और प्रशासन की हालात पर बराबर नजर बनी हुई है। कुशवाह ने बताया कि चंदन नगर क्षेत्र में कल दो गुटों के बीच झड़पों और पथराव की सिलसिलेवार हिंसक घटनाएं हुई थीं। इसके बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था। उपद्रव के दौरान हिंसक घटनाओं में करीब 50 लोग घायल हुए, जिनमें 20 पुलिस कर्मी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 13:59