इशरत कांड: एक और पुलिस अफसर गिरफ्तार

इशरत कांड: एक और पुलिस अफसर गिरफ्तार

इशरत कांड: एक और पुलिस अफसर गिरफ्तार अहमदाबाद : सीबीआई ने वर्ष 2004 में इशरत जहां और तीन अन्य के साथ कथित फर्जी मुठभेड़ के सिलसिले में एक और पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने इस मामले में कल देर रात विशेष अभियान दल, गांधीनगर के पुलिस निरीक्षक भारत पटेल को गिरफ्तार किया और आज निलंबित उप पुलिस अधीक्षक तरुण बारोट के साथ अदालत में पेश किया। बारोट को भी कल गिरफ्तार किया गया था।

वर्ष 2004 में अहमदाबाद में अपराध शाखा में उप निरीक्षक पटेल को सीबीआई ने गांधीनगर कार्यालय में पूछताछ के लिये बुलाया था। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ए यू जूजरू ने आज उन्हें 24 घंटे के लिये सीबीआई हिरासत में भेज दिया।

रिमांड अनुरोध में सीबीआई ने 14 दिन तक हिरासत में दिये जाने का अनुरोध किया था। सीबीआई के वकील अभिषेक अरोड़ा ने कहा, ‘आरोपी लोग पुलिस अधिकारी हैं जो अपराध के समय घटनास्थल पर मौजूद थे और अपराध की साजिश में मदद की जिससे हत्या हुई और अन्य अपराध हुए।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 20:53

comments powered by Disqus