इशरत केस: सीबीआई ने 11 पुलिस अधिकारियों को बनाया गवाह

इशरत केस: सीबीआई ने 11 पुलिस अधिकारियों को बनाया गवाह

इशरत केस: सीबीआई ने 11 पुलिस अधिकारियों को बनाया गवाहअहमदाबाद : इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई ने गुजरात पुलिस में मध्यम दर्जे के 11 अधिकारियों को गवाह बनाया है। सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी में पहले ये अधिकारी आरोपी बनाए गए थे पर इनके खिलाफ आरोप-पत्र दायर नहीं किया गया।

पिछले 3 जुलाई को सीबीआई ने इस मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था। जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल नहीं किए गए पर जिन्हें गवाह बनाया गया। वे हैं वखतसिंह वनार, हरेशकुमार अग्रवत, चेतन गोस्वामी, प्रवीन सिंह वाघेला, रमेश पटेल, किशोर सिंह वाघेला, देवेंद्रगिरि गोस्वामी, इब्राहिम चौहान, मोहन मेनत, कालू देसाई और भरत पटेल (सभी कांस्टेबल से डीएसपी रैंक तक के अधिकारी हैं)। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 09:23

comments powered by Disqus