इशरत मामला: अमीन की जमानत अर्जी पर CBI को नोटिस

इशरत मामला: अमीन की जमानत अर्जी पर CBI को नोटिस

इशरत मामला: अमीन की जमानत अर्जी पर CBI को नोटिसअहमदाबाद : गुजरात उच्च न्यायालय ने आज निलंबित आईपीएस अधिकारी एन के अमीन की जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया। अमीन को इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था। न्यायमूर्ति एन वी अंजारिया ने केंद्रीय जांच एजेंसी को तब नोटिस जारी किया जब निलंबित डीएसपी अमीन ने गत बुधवार को उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की। इससे पहले, उनकी याचिका विशेष सीबीआई अदालत ने खारिज कर दी थी। अदालत ने मामले में आगे की सुनवाई की तारीख 6 अगस्त को निर्धारित की है।

अमीन ने विशेष सीबीआई अदालत के उन्हें जमानत देने से इंकार करने के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने यह कहते हुए जमानत मांगी है कि चूंकि सीबीआई की ओर से दायर आरोप पत्र अधूरा है इसलिए इस चूक के लिए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए।

सीबीआई अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि अगर आरोप पत्र निर्धारित 90 दिन के भीतर दायर नहीं किया गया हो तो चूक के आधार पर जमानत याचिका दायर की जानी चाहिए। इस मामले में ऐसा नहीं है। यह दलील नहीं टिकती है कि दायर आरोप पत्र अधूरा है।’ अगर गिरफ्तारी के 90 दिन के भीतर आरोप पत्र नहीं दायर किया जाता है तो चूक के आधार पर आरोपी को जमानत दी जाती है। अमीन को 4 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। वह सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में भी आरोपी हैं।

गत 3 जुलाई को सीबीआई ने अमीन समेत सात पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था और उनपर साल 2004 में अहमदाबाद के बाहरी हिस्से में 19 वर्षीय इशरत, जावेद शेख उर्फ प्राणेश पिल्लै, जीशान जौहर और अमजद अली राणा को फर्जी मुठभेड़ में मार डालने के लिए उनपर हत्या और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया था।

सीबीआई ने आरोप पत्र में कहा है कि यह मुठभेड़ फर्जी थी और इसे गुजरात पुलिस और आईबी ने मिलकर अंजाम दिया था। निलंबित आईपीएस अधिकारी जी एल सिंघल, सेवानिवृत्त डीएसपी जे जी परमार, महेसाना के डीएसपी तरूण बारोट और कमांडो अनाजू चौधरी को विशेष सीबीआई अदालत ने जमानत दी थी क्योंकि जांच एजेंसी उनकी गिरफ्तारी के 90 दिन के भीतर मामले में आरोप पत्र दायर करने में विफल रही।

गत गुरूवार को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए जे देसाई ने जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। अमीन पर हत्या से दो दिन पहले वसाड से इशरत और शेख का अपहरण करने और कथित मुठभेड़ के दौरान गोली चलाने का आरोप है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 22, 2013, 20:28

comments powered by Disqus