Last Updated: Friday, September 28, 2012, 17:05

मुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने आज कहा, `उपमुख्यमंत्री अजीत पवार अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे। अजीत पवार अपने चाचा शरद पवार के मार्ग पर चल रहे हैं जिन्होंने कभी कहा था कि वह कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे लेकिन बाद में वह लौटे। इसी तरह से अजीत के हटने की स्थिति जब आ जाएगी तो वह अचानक लौट आएंगे और ऐसा करने की वह सफाई देंगे।’
शिवसेना सुप्रीमो ने हालिया घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में यह बात कही जिसने महाराष्ट्र की राजनीति को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने कहा, ‘शरद पवार को (अजीत पवार के मुद्दे पर) अंतिम फैसला लेने का अधिकार दिया गया है। यदि यह होने जा रहा है तो इसके बारे में शोर शराबे की क्या जरूरत है।’
ठाकरे ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की भी आलोचना की। उन्होंने सवाल किया कहा, ‘चव्हाण ने पिछले डेढ़ साल में कुछ भी ठोस नहीं किया जिससे उनकी छवि साफ है। लेकिन साफ सुथरे चेहरे का क्या महत्व है।’ ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस और राकांपा गठबंधन के बीच झगड़ा राज्य के लिए हानिकारक है और यह लोगों पर है कि वे इस सरकार को हटाएं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 28, 2012, 17:05