उड़ीसा में बाढ़ से 17 मरे - Zee News हिंदी

उड़ीसा में बाढ़ से 17 मरे

एजेंसी: उड़ीसा में भारी बारिश से फिर से आई बाढ़ में फंसे लोगों के लिए राहत कार्य रविवार को तेज कर दिए गए. बाढ़ सेअब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य के उत्तरी तथा मध्य क्षेत्र के 3,000 से अधिक गांव अभी भी जलमग्न हैं. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा उत्तरदायी बल एनडीआरएफ के 10 दलों व चार हेलीकॉप्टरों को राहत अभियान में लगाया है.

बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित जिले जाजपुर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, बालेश्वर, मयूरभंज तथा क्योंझर में संयुक्त राहत अभियान चलाने के लिए सोमवार को दो और हेलीकॉप्टरों को राहत कार्य में लगाए जाने की संभावना है.

ब्रह्माणी, बैतरनी तथा बूढ़ाबलंगा नदियों में फिर से बाढ़ आ जाने से 10 जिलों के 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो गए हैं.

पिछले चार दिनों के दौरान विभिन्न दलों ने तलाशी एवं बचाव अभियान चलाकर बाढ़ में फंसे लगभग एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.

बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच भोजन के पैकेट गिराने के लिए चार हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है, जिनमें से तीन वायुसेना के और एक नौसेना का है.


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार स्थिति पर गहनता से नजर रखे हुए है तथा सहायता की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के सम्पर्क में है.

First Published: Monday, September 26, 2011, 10:04

comments powered by Disqus