Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 09:13

देहरादून : उत्तराखंड में पिछले महीने आई आपदा में 5000 से ज्यादा लोग मारे गए। एनजीओ एक्शएड ने मंगलवार को यह दावा किया। राज्य में राहत कार्यो में जुटी एनजीओ ने कहा है कि मारे गए लोगों की संख्या का अनुमान लगाना कठिन है।
एक्शनएड की कार्यक्रम अधिकारी बरखा चक्रवर्ती ने कहा कि पर्यटक, प्रवासी मजदूर और अन्य सरकार की सूची से निबंधित नहीं होते इसलिए उनकी गिनती नहीं होती। जब मलबों की सफाई होती है तब और शव मिलते हैं। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण थमा राहत अभियान धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है।
संगठन ने कहा कि वह स्थानीय दुकानों से राशन खरीदने के प्रयास में है, क्योंकि कुछ जगहों पर खाद्य पदार्थ सड़ रहे हैं। चक्रवर्ती ने कहा कि हम और राहत के साथ बुधवार को जोशीमठ पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 09:13