उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश का अनुमान

उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश का अनुमान

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिन में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। प्रदेश में पिछले हफ्ते आई प्रलयंकारी बारिश में 1,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है।

भारतीय मौसम विभाग ने आज अपनी ताजा जानकारी में कहा कि अगले 72 घंटे के दौरान उत्तराखंड में एक या दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी जो 25 सेंटीमीटर तक हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि बारिश 17 जून की तरह मूसलधार नहीं होगी जिसके चलते पर्वतीय राज्य में बाढ़ आ गई और जान-माल की बड़ी हानि हुई। आज सुबह अपने पूर्वानुमान में मौसम कार्यालय ने उत्तराखंड में आज से तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी थी।

दोपहर बाद की गयी भविष्यवाणी में बारिश को बहुत भारी होने का आकलन किया गया। मौसम विभाग ने कई प्रदेशों में बारिश की संभावना जताई है। कल तक उत्तराखंड में 392 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि इस समय तक सामान्य बारिश 104.2 एमएम होती है। यानी 275 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 18:47

comments powered by Disqus