Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 08:50
अहमदाबाद : अहमदाबाद नगर में आज भारी बारिश हुई जबकि उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। पिछले 24 घंटे में यहां मध्यम से तेज बारिश हुई। अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि नगर में आज शाम तक 38 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा, ‘करीब छह से आठ जगहों पर पेड़ उखड़ गए जिससे यातायात जाम हो गया।’ उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जल भराव के कारण छह अंडरपास बंद करने पड़े जिससे नगर में यातायात परिचालन में बाधा आई। उत्तर, दक्षिण और मध्य गुजरात में भी भारी बारिश की खबर है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 08:50