उत्तर प्रदेश में बाढ़ का संकट - Zee News हिंदी

उत्तर प्रदेश में बाढ़ का संकट



लखनउ। उपरी क्षेत्रों लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के 14 ज़िले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और  मरने वालों की संख्या 77 तक पहुंच गई है. राज्य की ज्यादातर नदियां गंगा, शारदा, रामगंगा, यमुना और घाघरा में जलस्तर बढ़ गया है.

समाचार सूत्रों के अनुसार राज्य में साढ़े तीन लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और बारिश, बाढ, बिजली गिरने और घरों के ढहने से कम से कम 77 लोगों की मौत हुई है. राज्य के राहत आयुक्त केके सिन्हा ने कहा है कि राज्य के 72 में से 46 जिलों में इस वर्ष सामान्य से अधिक वर्षा हुई है.

वहीं राहत कैंपों में अब करीब साढ़े चार हज़ार लोग रह रहे हैं. सरकार ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए छह करोड़ रुपए जारी किए हैं और कहा है कि राहत कार्यों में पीएसी और एनडीआरअफ की मदद ली जाएगी.

राज्यभर से मिल रहे ताजा रिपोर्टों के अनुसार जौनपुर, गाज़ीपुर और बहराइच में बारिश से जुड़ी घटनाओं में पांच लोगों की मौत हुई है और बारिश से लगभग 36,775 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. करीब तीन हज़ार घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

First Published: Saturday, August 20, 2011, 14:09

comments powered by Disqus