उद्धव के दर्द से सिहरे राज, भाई को ले गए साथ

उद्धव के दर्द से सिहरे राज, भाई को ले गए साथ

जी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुम्बई के लीलावती अस्पताल में सोमवार सुबह भर्ती हुए शिवसेना के कार्यवाहक अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को शाम के वक्त छुट्टी दे दी गई।

खास बात यह है कि उद्धव अस्पताल से अपने चचेरे भाई एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे की कार से अस्पताल से अपने निवास मातोश्री रवाना हुए।

सीने में दर्द की शिकायत होने पर उद्धव को सोमवार सुबह लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके बीमार होने की खबर पाकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे अस्पताल पहुंचे और उद्धव से मिलकर उनका हाल-चाल जाना।

राज और उद्धव के बीच यह मुलाकात करीब साढ़े तीन साल के बाद हुई है। राजनीतिक रूप से प्रतिद्वंद्वी दोनों भाइयों की इस मुलाकात को एक नए संकेत के रूप में देखा जाना लगा है।

अस्पताल के बाहर मौजूद भारी संख्या में लोगों को नजारा पुराने दिनों की याद दिला गया जब दोनों भाई साथ-साथ रहा करते थे।

अस्पताल में उद्धव के भर्ती कराए जाने की खबर मिलते ही राज उद्धव से मिलने पहुंच गए। दोनों भाइयों के बीच मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली।

राज के साथ उनकी मां और पत्नी थी तो उद्धव के साथ उनकी पत्नी मौजूद थी।

शिवसेना से अलग होने के बाद राज और उद्धव एक दूसरे पर वार और पलटवार करते रहे हैं। लेकिन भाई के दिल की पुकार पर राज भी दौड़े चले आए।

मनोहर जोशी के मुताबिक उद्धव की एन्जियो ग्राफी हुई है। डॉक्टर का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है

First Published: Monday, July 16, 2012, 18:48

comments powered by Disqus