उप्र में कई आला अफसरों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

उप्र में कई आला अफसरों के खिलाफ गैर जमानती वारंट

लखनऊ : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने आदेशों की लगातार अनदेखी के मद्देनजर गुरुवार को राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल की ने ये गैर जमानती वारंट जारी करते हुए अधिकारियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किए जाने का आदेश दिया।

जिन अधिकारियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट गुरुवार को अदालत ने जारी किया उसमें विशेष सचिव उच्च शिक्षा अवनीश अवस्थी, बेसिक शिक्षा विभाग की विशेष सचिव पिंकी जोयल, सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कार्मिक कवीन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष उन्नाव विकास प्राधिकरण अरविंद कुमार द्विवेदी, पूर्व निदेशक उद्यान दिनेश चंद्र और लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता यू़ क़े सिंह शामिल हैं।

इससे पहले लखनऊ पीठ ने मंगलवार को अवमानना के मामले में प्रमुख सचिव (गृह) सहित आधा दर्जन अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए दिनभर अपनी हिरासत में रखा था और बिना शर्त माफी मांगने और जुर्माना अदा करने के बाद ही मुक्त किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 9, 2013, 22:40

comments powered by Disqus