Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 13:55

मुंबई: मुंबई में फोटो पत्रकार के साथ सामूहिक बलात्कार करने के पांच आरोपियों के खिलाफ एक अन्य महिला ने भी आरोप लगाया है कि इस गिरोह के कुछ अपराधियों ने बंद पड़ी शक्ति मिल्स परिसर में उसका भी बलात्कार किया था।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस महिला का कहना है कि फोटो पत्रकार से बलात्कार के मामले में गिरफ्तार लोगों में से कुछ ने इस वर्ष जुलाई महीने में उस पर भी हमला किया था। अधिकारी ने कहा कि मिल के सुनसान परिसर में इस महिला के साथ भी बलात्कार हुआ था और उसने कुछ हमलावरों की पहचान की है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने भांडुप पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर इसे लोअर परेल स्थित एन एम जोशी मार्ग पुलिस थाने में स्थानांतरित कर दिया गया था। मुंबई सामूहिक बलात्कार के आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि बीते छह महीनों में वे लोग इस फोटो पत्रकार के अलावा एक कूड़ा बीनने वाली और एक यौन कर्मी सहित कई महिलाओं को अपना शिकार बना चुके हैं।
गौरतलब है कि 22 अगस्त को अपनी रिपोर्ट के लिए एक पुरष साथी के साथ तस्वीरें लेने के लिए इस सुनसान मिल में गई 23 वर्षीय फोटो पत्रकार के साथ पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। इस मामले के सभी पांच आरोपियों सलीम अंसारी, विजय जाधव, मोहम्मद कासिम, हाफिज शेख उर्फ कासिम बंगाली और सिराज रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और वे सभी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 10:25