Last Updated: Tuesday, October 4, 2011, 09:54
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो देहरादून : विकास नगर क्षेत्र में स्थित शक्ति नहर में कूदकर एक ही परिवार के 10 लोगों ने जान देने की कोशिश की. इसमें से एक महिला को बचा लिया गया. उसे बेहोशी की हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी की मौत हो गई.
नौ लापता लोगों में छह बच्चे, 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे. अब तक इनमें से आठ शव बरामद किये जा चुके हैं. हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मृतकों में से एक मनोज देहरादून के चंद्रबनी, माजरा क्षेत्र का निवासी था. वह सब्जी की ठेली लगाकर अपने परिवार का खर्च चलाता था. सोमवार देर रात करीब 10.30 बजे मनोज परिवार सहित बाहर निकला था और सुबह उसकी मौत की खबर मिली.
First Published: Tuesday, October 4, 2011, 15:25