Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 16:44
भुवनेश्वर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र ओैर गोवा के पूर्व राज्यपाल सेनायांग्बा चुबातोशी जमीर (एससी जमीर) ने गुरुवार को ओडिशा के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। हालांकि इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्य में विपक्ष के नेता भुपिंदर सिंह ‘प्रोटोकॉल’ के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए वहां से उठ कर चले गए।
यहां राज भवन में आज उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश चोकलिंगम नागप्पन ने नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे जमीर को इस पद की शपथ दिलाई। इस समारोह में बैठने की व्यवस्था को लेकर नाराज भुपिंदर सिंह ने ‘प्रोटोकॉल’ के उल्लंघन का आरोप लगाया और गुस्से में वहां से उठ कर चले गए।
कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं को बताया कि वहां प्रोटोकॉल का सही ढंग से पालन नहीं हो रहा था और इस कारण वे समारोह को बीच में ही छोड़कर वहां से निकल गए। मुझे इस समारोह के दौरान तीसरी पंक्ति में जगह दी गई। राज्य सरकार को इस चूक के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस राज्य 44वें राज्यपाल के रूप में जमीर के शपथ लेने से पहले 82 वर्षीय मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे इस पद को संभाल रहे थे। उनका कार्यकाल पिछले साल 20 अगस्त को ही खत्म हो चुका था, लेकिन वे जमीर की नियुक्ति तक इस पद पर बने हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 16:44