Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 23:38
मुरादाबाद : झूठी शान के लिए की गयी हत्या के एक संदेहास्पद मामले में जिले के कुरी रवाना गांव में 22 साल की एक लड़की को उसके पिता और परिवार के ही पांच अन्य सदस्यों की ओर से कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है ।
अंजुम नाम की लड़की और 24 साल के संजीव के बीच प्रेम संबंध था । संजीव भी अंजुम के ही गांव का रहने वाला था। पिछले हफ्ते अंजुम संजीव के घर गयी थी जहां उसके परिजन आ धमके और उसे जबरन लड़के के घर से ले गए ।
एसएसपी मीणा ने कहा कि बाद में उन्होंने अपने घर के एक कमरे में अंजुम को बंद कर डाला और उसे बुरी तरह मारा-पीटा जिससे उसकी मौत हो गयी । घटना सामने आने के बाद लड़के ने भी जहर खाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली ।
इस बाबत शौकत, उसके भाई आरिफ, आसिफ और रियासत के अलावा लियाकत और रियाज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है । एसएसपी ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 23:00