ओड़िशा में अचानक आई बाढ़ से 10 गांव जलमग्न

ओड़िशा में अचानक आई बाढ़ से 10 गांव जलमग्न

ओड़िशा में अचानक आई बाढ़ से 10 गांव जलमग्नभुवनेश्वर/भवानीपटना : ओड़िशा के कालाहांडी जिले के कम से कम 10 गांव इंद्रावती नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के बाद आयी बाढ़ में जलमग्न हो गए है। इससे पश्चिम ओड़िशा के जिलों में सड़क सम्पर्क बाधित हो गया तथा इंद्रावती पनबिजली परियोजना में बिजली उत्पादन भी रुक गया है।

कालाहांडी के जिलाधिकारी गोविंद चंद्र सेठी ने कहा, कलामपुर ब्लाक के छह गांव और जूनागढ़ के चार गांव बाढ़ में जलमग्न हो गए हैं। कुछ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री प्रभावित लोगों तक भेजी जा रही है।

राहत एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एस एन पात्रो ने कहा कि मूसलाधार वर्षा से प्रभावित जिलों में कालाहांडी, नवरंगपुर, बोलनगीर और कोरापुट शामिल हैं। उन्होंने कहा, हमने दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों के जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रखा है क्योंकि मौसम कार्यालय ने अगले 24 घंटे में भारी वष्रा होने की संभावना जतायी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 09:18

comments powered by Disqus