Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 12:37
भुवनेश्वर: ओडिशा के मौसम कार्यालय ने बंगाल की खाड़ी में दबाव के कारण तेज हवाएं चलने व समुद्र में ऊंची लहरें उठने के अंदेशे से मछुआरों को समुद्र में जाने से सावधान किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी। दो दिन पहले बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से के ऊपर बना दबाव उत्तर-उत्तरपश्चिमी दिशा की ओर खिसक गया था। अब यह पश्चिम बंगाल के तट के पास केंद्रित है।
अधिकारी ने कहा यह अगले दो दिनों में धीरे-धीरे निम्न-दाब क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के तटीय और तट से दूर के इलाकों में धरातलीय हवा की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो जाने की उम्मीद है।
पारादीप और गोपालपुर बंदरगाहों को अंधड़ की चेतावनी देने के लिए सिग्नल नंबर एक लगाने के लिए कहा गया है। मछुआरों को उत्तरी ओडिशा के समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 12:37