Last Updated: Friday, August 16, 2013, 11:34
भुवनेश्वर : ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में छह दिन पूर्व हुए एक खनन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को एक और व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है। जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव अरोड़ा ने कहा, `एक महिला का क्षत-विक्षत शरीर गुरुवार को मलबे से निकाला गया। मृतकों की संख्या 11 हो गई है।`
अरोड़ा ने बताया कि एक महिला एवं एक पुरुष के मलबे में दबे होने की आशंका है जिनकी तलाश की जा रही है। राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) के खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। यह घटना सुंदरगढ़ जिले के कुल्डा में बसुंधरा खनन इलाके में 10 अगस्त को उस वक्त हुई जब कुछ ग्रामीण कोयले के अपशिष्ट के ढेर से कथित रूप से कोयला इकट्ठा कर रहे थे तभी यह उन पर अचानक गिर गया। इस ढेर में निम्न कोटि का कोयला मौजूद होता है और इसे इकट्ठा करने के लिए लोग अक्सर प्रतिबंधित खनन इलाके में घुस जाते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 11:34