ओडिशा : दुर्ग-पुरी इंटरसिटी बेपटरी - Zee News हिंदी

ओडिशा : दुर्ग-पुरी इंटरसिटी बेपटरी

भुवनेश्वर : छत्तीसगढ़ में दुर्ग से पुरी जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे यहां से 200 किलोमीटर दूर लाखना में आज रात पटरी से उतर गए। इस घटना में कम से कम पांच यात्री घायल हुए हैं।

 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग-पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे रात नौ बजे के करीब ओड़िशा के नुआपाड़ा जिले में लाखना स्टेशन से आगे बढ़ने के तुरंत बाद पटरी से उतरे। पूर्व तटीय मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आर एन महापात्र ने यहां बताया कि ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें पांच यात्री घायल हुए हैं। रायपुर से एक चिकित्सक दल और संबलपुर तथा कांटाबांझी से दो राहत टुकड़ियों को दुर्घटनास्थल भेजा गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 08:40

comments powered by Disqus