Last Updated: Monday, July 29, 2013, 13:28
भुवनेश्वर : ओडिशा के एक गांव में 14 वर्षीय लड़की को दो व्यक्तियों ने आग के हवाले कर दिया और उसके बाद वे फरार हो गए। यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी। यह घटना राजधानी भुवनेश्वर से 150 किलोमीटर दूर केंद्रापाड़ा जिले के खारीनाशी गांव में रविवार को हुई।
महाकालपाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिनव दालुआ ने बताया कि इनमें से एक आरोपी पीड़ित लड़की की बड़ी बहन से शादी करना चाहता था। वह परिवार वालों द्वारा उसकी शादी कहीं और करा देने से नाराज था। इसी गांव से ताल्लुक रखने वाला आरोपी तभी से महिला के परिवार और उसके ससुराल वालों को धमकी दे रहा था। ग्राम समिति ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बुधवार को बैठक बुलाने का फैसला किया था।
उस व्यक्ति ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर महिला की छोटी बहन को रविवार को बुलाया और उसे एक घर के अंदर ले जाकर उस पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। दालुआ ने बताया कि सातवीं कक्षा की इस छात्रा की हालत बिगड़ने के बाद उसे कटक स्थित श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। उसके शरीर का 70 फीसदी हिस्सा जल गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए खोजी अभियान शुरू कर दिया गया है। इस बात का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमले से पूर्व उसके साथ दुष्कर्म तो नहीं किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 13:28