Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 22:01
गुवाहाटी: पाकिस्तान का आतंकी सगठन लश्कर-ए-तैयबा ओडिशा, महाराष्ट्र में हमले की साजिश रच रहे हैं और पूर्वोत्तर में युवाओं को अपने समूह में शामिल करने की कोशिश कर रहा हैं।
असम के पुलिस महानिदेशक जयंत नारायण चौधरी ने कहा कि हमारी खुफिया जानकारी में इन हमलों की योजना के बारे में पता चला है। निशाने पर पुरी भी है, जहां प्रसिद्ध रथ यात्रा के लिए लाखों श्रद्धालु जमा होते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा ओडिशा में बालेश्वर स्थित मिसाइल परीक्षण स्थल जैसे सामरिक स्थल भी निशाने पर हैं। देश की आर्थिक राजधानी के दर्जे के कारण मुंबई हमेशा से निशाने पर रही है। डीजीपी ने बताया कि इन सूचनाओं को केंद्र सरकार के साथ भी साझा किया गया गया है।
स्थानीय एजेंसियों से जानकारी मिली है कि लश्कर-ए-तैयबा और हरकत उल मुजाहिदीन असम में युवाओं की भर्ती की कोशिश कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 22:01