Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 20:54

भुवनेश्वर : राज्य की राजधानी में एक महिला से रिवाल्वर के जोर पर उसके घर में बलात्कार किया गया। घटना के वक्त महिला का पति बाहर गया हुआ था। पुलिस ने कहा कि घटना मंगलवार की रात सामंत्रपुर इलाके में हुई जब 35 वर्षीय महिला घर में अकेली थी। पीड़िता ने कल रात महिला थाने में मामला दर्ज कराया।
महिला ने अपनी प्राथमिकी में बताया कि आरोपी उसका पड़ोसी है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान हो गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। घर में काम कर जीविका चलाने वाली महिला ने कहा कि मेरे पति बाहर गए हुए थे। मैं सोई हुई थी जब रात साढ़े बारह बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। जब मैंने दरवाजा खोला तो आरोपी ने मेरा मुंह दबा दिया और मेरे सिर पर रिवाल्वर तान दिया। उन्होंने कहा कि अपराध को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। वह लंबे समय से मुझसे छेड़छाड़ कर रहा था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने ओल्ड टाउन स्थित आरोपी के घर पर छापेमारी की। चूंकि आरोपी फरार चल रहा है इसलिए उसकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस दल का गठन किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 20:54