Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 16:48
भुवनेश्वर : ओडिशा में एक 70 वर्षीय व्यक्ति का अंतिम संस्कार उस समय जश्न में बदल गया, जब मृत मान लिए जाने के कुछ ही घंटों बाद वह कब्रिस्तान में जिंदा होकर बैठ गया। यह अनोखी घटना भुवनेश्वर से 300 किलोमीटर दूर बारगढ़ जिले के सिंघनपुर में घटी।
जलाधर दुदुका नामक यह वृद्ध पिछले कई दिनों से बीमार था और उसकी हालत बहुत बिगड़ गई थी। उसके परिजन उसे मृत मानकर अंतिम संस्कार के लिए गांव के कब्रिस्तान ले गए। शनिवार को मीडिया में आई खबरों के मुताबिक जब दुदुका के पौत्र ने शव को कब्र में लिटाने की कोशिश की तो मृत व्यक्ति का हाथ हिलने लगा। यह देख वह चौंक गया। बाद में एक चिकित्सक से उसका परीक्षण कराया गया जिमसें वह जिंदा था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 16:48