ओडिशा में धड़ल्ले से हो रहे हैं बाल विवाह

ओडिशा में धड़ल्ले से हो रहे हैं बाल विवाह


भुवनेश्वर : ओडिशा के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली छह प्रतिशत महिलाओं की शादी 18 साल की वैध आयु सीमा से पहले हो जाती है। शुक्रवार को जारी सरकारी सर्वेक्षण से इस बात का खुलासा हुआ है।

राज्य के 1798 ग्रामीण और 566 शहरी इकाइयों के 456, 413 घरों में कराए गए वार्षिक सर्वेक्षण से यह बात सामने आई है कि ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह आम बात है। इस सर्वेक्षण में 20 लाख लोगों को शामिल किया गया।

राज्य जनगणना परिचालन निदेशक विष्णुपद सेठी ने कहा कि बाल विवाह का औसत अलग-अलग जगहों पर भिन्न है। यह 0.5 प्रतिशत से लेकर 24.7 प्रतिशत तक है।

सर्वेक्षण के मुताबिक 2007-2008 में ग्रामीण इलाकों में रहने वाली 6.5 फीसदी और शहरी इलाकों में रहने वाली 3.2 फीसदी लड़कियों को बाल विवाह का दंश झेलना पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 19:56

comments powered by Disqus