ओडिशा में नक्सलियों के बंद से यातायात प्रभावित

ओडिशा में नक्सलियों के बंद से यातायात प्रभावित

भुवनेश्वर: केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों खासतौर पर डीजल का मूल्य बढ़ाने व सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की आपूर्ति संख्या सीमित किए जाने के विरोध में गुरुवार को ओडिशा में नक्सलियों द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी बंद से सड़क परिवहन प्रभावित रहा। ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में सड़कों पर व्यवसायिक वाहन नहीं दिखे। कोरापुट जिले के नारायणपटना व रायगाडा जिले के कल्याणसिंहपुर इलाके में सामान्य जीवन प्रभावित रहा। नक्सलियों ने यहां सड़कों पर पेड़ों को गिराकर परिवहन अवरुद्ध किया।

नक्सलियों ने पहली बार कल्याणसिंहपुर के कुछ इलाकों में पेड़ों को गिराकर मार्ग अवरुद्ध किया है। तोड़फो़ड़ के डर से सार्वजनिक वाहन सड़कों पर नहीं उतारे गए हैं।

प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की काशीपुर-नियमागिरी इलाके की समिति पोस्टर व बैनरों के जरिए लोगों से केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों का विरोध करने की अपील कर रही है।

ओडिशा के 30 जिलों में से आधे से ज्यादा जिलों में नक्सली सक्रिय हैं। वैसे 24 घंटे के इस बंद का अब तक राज्य के अन्य हिस्सों में कोई असर नहीं दिखा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 25, 2012, 12:28

comments powered by Disqus