Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 15:02

कोरापुट (ओडिशा) : ओडिशा के कोरापुट जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) के एक वाहन को मंगलवार को नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया जिससे बल के कम से कम चार कर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि बल के 18 कर्मियों को लेकर जा रहे तीन वाहनों के एक काफिले पर सुबह करीब नौ बजे उस समय घात लगाकर हमला किया गया जब वह जिले के पतंगी से सुनकी की ओर जा रहा था ।
इम्प्रोवाइज्ड एक्सपोसिव डिवाइस सड़क पर रखा गया था, जैसे ही पहला वाहन वहां से गुजरा उसमें विस्फोट होने से चार कर्मियों की मौत हो गई। दो घायल जवानों को सुनकी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अंतिम समाचार मिलने तक विस्फोट स्थल पर गोलीबारी जारी थी।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ी को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। कोरापुट राज्य की राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 363 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 13:46