Last Updated: Friday, July 19, 2013, 12:26
भुवनेश्वर: ओडिशा के रायगढ़ जिले में शुक्रवार सुबह पुलिस ने एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया।
एक अधिकारी ने बताया कि दोरागुडा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जंगली इलाके में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिलने पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और जिले के स्वैच्छिक बल के जवानों ने यहां कार्रवाई शुरू की।
जिले की नक्सल विरोधी इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि चारों तरफ से घिरने के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान तीन नक्सली मारे गए। तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
रायगढ़ जिला मुख्यालय राजधानी भुवनेश्वर से 400 किलोमीटर की दूरी पर है। यह जंगली इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 19, 2013, 12:26