Last Updated: Friday, May 4, 2012, 16:51
बालेश्वर : ओड़िशा के अलग-अलग भागों में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से चार महिलाओं सहित 14 लोगों की मौत हो गई। खुरदा में पांच, बालेश्वर में चार, जजपुर में तीन और कटक तथा नयागढ़ जिलों में एक-एक व्यक्ति के मरने की खबर है। खुरदा जिले के तांगी में चार जबकि हाजा में एक की मौत हुई। बिजली गिरने की घटनाओं में पांच लोग घायल भी हुए।
सूत्रों ने कहा कि बालेश्वर जिले में गरज के साथ बौछार के दौरान गिरी बिजली से खेतों में काम कर रहीं तीन महिलाओं रायपुर गांव की बसंती जेना (45), अकांडी गांव की कल्पना भक्ता (24) और काइनगरी गांव की कल्पना सासमल (35) की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि एक अन्य घटना में बिजली गिरने से पास के भोगाराई क्षेत्र के उलुदा गांव में संजय माझी नाम के व्यक्ति की मौत हो गई।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 4, 2012, 22:21