ओडिशा में महिला से 1 हफ्ते तक सामूहिक बलात्कार

ओडिशा में महिला से 1 हफ्ते तक सामूहिक बलात्कार

ओडिशा में महिला से 1 हफ्ते तक सामूहिक बलात्कारबरहमपुर : ओडिशा के गंजम जिले में रेलवे स्टेशन से कथित तौर पर तीन लोगों द्वारा अगवा किए जाने के बाद 28 साल की एक महिला से करीब एक हफ्ते तक सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है।

बलिगुड़ा के सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के वी सिंह ने सोमवार को कहा कि कंधमाल जिले के मिंजापनका गांव की रहने वाली महिला ने शनिवार को घर पहुंचने के बाद सारी बातें अपनी मां को बतायीं।

एसडीपीओ ने कहा कि चेन्नई के सेंट मैरी कॉन्वेंट में काम करने वाली पीड़िता को एक महिला ने फोन पर सूचित किया कि उसकी मां की हालत गंभीर है।

सिंह ने कहा कि जब वह पांच जुलाई की रात बरहमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरी तो उसके दो रिश्तेदारों और एक अन्य शख्स ने ही उसे अगवा कर लिया। तीनों उसके गांव के रहने वाले थे। तीनों आरोपी ने करीब एक हफ्ते तक पीड़िता से सामूहिक बलात्कार किया और फिर से 11 जुलाई को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। आरोपियों ने पीड़िता को धमकी भी दी कि वह ये बातें किसी को न बताए।

एसडीपीओ ने कहा कि पीड़िता की मां की शिकायत पर शनिवार को उसके दो आरोपी रिश्तेदारों जतिंद्र शोभासुंदर (30) और तुकुना शोभासुंदर (28) को हिरासत में लिया गया जबकि तीसरा व्यक्ति अब भी फरार है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 17:35

comments powered by Disqus