Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 12:03
मलकानगिरि : ओडिशा के मलकानगिरि जिले में बुधवार को कए शीर्ष माओवादी ने पुलिस के सामन आत्मसमर्पण किया। मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि पापुलर माओवादी दलाम के एरिया कमांडर संन्यासी पुजारी (35) ने 11 साल तक माओवादी गतिविधियों में शामिल रहने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण करने के तुरंत बाद पुजारी ने संवाददाताओं से कहा कि शीर्ष नेताओं खासकर आंध्रप्रदेश जैसे अन्य राज्यों के नेताओं के बुरे बर्ताव एवं भेदभाव की वजह से उसने माओवादी गतिविधियां छोड़ने का फैसला किया। उसने कहा कि माओवादी माओवाद विचारधारा से भटक गए हैं और वे अंधाधुंध हिंसा में लिप्त हैं।
उसने कहा कि मेरा पूरी तरह मोह भंग हो गया। अतएव मैंने सामाजिक मुख्य धारा में वापस लौटने का फैसला किया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 17:33