ओडिशा विधानसभा दो बार स्‍थगित - Zee News हिंदी

ओडिशा विधानसभा दो बार स्‍थगित

ओडिशा: ओडिशा विधानसभा में किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर बहस कराने की मांग को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने जमकर हंगामा मचाया। स्पीकर के उनकी बात न सुने जाने पर विधायकों ने उनके सामने कुर्सी फेंकने की कोशिश भी की। ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के बीच सोमवार को दो बार स्थगित कर दी गई।

 

प्रश्नकाल के दौरान सत्तारूढ़ बीजू जनता दल पर फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए विपक्षी कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए जिसके बाद कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। जैसे ही आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप आमत ने बीजद विधायक खगेश्वर बहेरा का नाम गृह विभाग से संबंधित पहले प्रश्न के लिए पुकारा। इसका मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जवाब देना था।

 

यद्यपि मुख्यमंत्री सदन में उपस्थित थे लेकिन बहेरा को सदन में प्रवेश करना था। इसपर कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि विधानसभा परिसर में उपस्थित होने के बावजूद वह सदन में जानबूझकर प्रवेश नहीं कर रहे हैं क्योंकि यह सत्तारूढ़ बीजद की फिक्सिंग का हिस्सा है।

 

सभा के अध्यक्ष से विपक्षी कांग्रेसी विधायकों ने प्रश्नकाल स्थगित कर राज्य में सूखा और किसानों के मुद्दे पर बहस कराने के लिए जोरदार नारेबाजी भी की। किंतु स्पीकर ने सदन की कार्यवाही सामान्य रूप से जारी रखी जिससे कांग्रेसी विधायक नाराज हो गए और एक समूह में स्पीकर के समक्ष आकर नारेबाजी की।

(एजेंसी )

First Published: Monday, December 12, 2011, 20:45

comments powered by Disqus