Last Updated: Saturday, July 27, 2013, 10:49
भुवनेश्वर/बारीपदा : लगातार बारिश से दो प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढोतरी को देखते हुए ओडिशा सरकार ने उत्तरी क्षेत्र के चार जिलाधिकारियों से स्थिति पर नजर रखने को कहा है।
अग्निशमन कर्मियों ने मयूरभंज जिले में सरकार संचालित आश्रम स्कूल से 60 बच्चों को बचाया। बांगिरपोसी प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी विधान चंद्र राय ने कहा, हमने ब्राह्मणगांव में एक आश्रम स्कूल से 60 छात्रों को बचाया।
बुड्ढाबलांग नदी के बाढ का पानी स्कूल और छात्रावास में पहुंच गया था, जहां बच्चे रह रहे थे। बच्चे कल रात से ही फंसे हुए थे। वैतरनी, सुवर्णरेखा और बुड्ढाबलांग नदी से लगे जिलों में प्रशासन को चौकस रहने को कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 27, 2013, 10:49