Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 10:21
फूलबनी: ओड़िशा के कंधमाल जिले में गुरुवार को माओवादियों द्वारा किये गए बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और इतने ही घायल हो गए।
पुलिसकर्मी जिले में उसी क्षेत्र में पहले हुए एक विस्फोट स्थल की ओर जा रहे थे तभी उनके रास्तें में बारूदी सुरंग से विस्फोट किया गया।
राज्य के गृह सचिव यू एन बेहेरा ने संवाददाताओं को बताया कि बारूदी सुरंग विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिस दल दो प्रशिक्षित कुत्तों के साथ कोटागढ़- श्रीरामपुर रोड से बुधवार को क्षेत्र में हुए विस्फोट स्थल की ओर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि यह विस्फोट सीआरपीएफ शिविर से मात्र तीन किलोमीटर दूर हुआ तथा इस विस्फोट में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। विस्फोट में मारे गए लोगों में दो पुलिस कांस्टेबल और एक होमगार्ड का जवान शामिल है। तीनों की पहचान सुंसीर मोहंती, उमाकांत जानी और संग्राम के रूप में रूप में की गई है।
तीनों घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल कोटागढ़ के एक स्वास्थ्य केंद्र और वहां से बालीगुडा अस्पताल ले जाया गया। बालीगुडा के एसडीपीओ सत्यजीत नायक ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को अब एमकेसीजी मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है। उसी क्षेत्र में कोटागढ़-श्रीरामपुर रोड पर कल हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 15:52