Last Updated: Friday, August 16, 2013, 12:39
बलिया : उत्तर प्रदेश में पुलिस ने करोड़ों रुपए मूल्य की अष्टधातु की पांच मूर्तियां बरामद करके तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक के. सी. गोस्वामी ने आज यहां बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने रेवती रेलवे स्टेशन के पीछे अजय, शिवाकांत और मुन्ना नामक व्यक्तियों को पकड़कर उनकी तलाशी ली जिसमें उनके कब्जे से अष्टधातु की पांच मूर्तियां बरामद की गयीं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोग उन मूर्तियों को बेचने की फिराक में थे। बरामद मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब छह करोड़ रुपए बतायी जाती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 12:39