Last Updated: Saturday, February 25, 2012, 16:58
बेंगलुरु : विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कर्नाटक की भाजपा इकाई और सरकार का मखौल उड़ाते हुए कहा कि उसकी स्थिति उस क्रिक्रेट टीम जैसी हो गई है जिसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए हों।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा ने यहां पार्टी के एक सम्मेलन में कहा, ‘भाजपा बहुत ही दयनीय स्थिति में है।’ उन्होंने कहा कि एक समय था जब लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज और अरूण जेटली जैसे भाजपा नेता (दक्षिण में पार्टी की पहली सरकार बनने पर) काफी खुश थे लेकिन ‘अब उसकी स्थिति क्या है।’ भाजपा के कल के चिंतन बैठक की चर्चा करते हुए कृष्णा ने उपहास उड़ाया, ‘चिंतन नहीं हुआ, मंथन नहीं हुआ, बैठक नहीं हुआ। गडकरी शीघ्र ही बेंगलुरु से चले गए। ऐसा था माहौल।’
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पहले अपने विधायकों और नेताओं के लिए कल से दो दिवसीय चिंतन बैठक का आयोजित किया था लेकिन दो घंटे में ही इस बैठक को समाप्त कर दिया गया क्योंकि ऐसी अटकलें थीं कि भाजपा का अंतर्कलह सामने आ जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 25, 2012, 22:28