Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 11:40
विवादस्पद एंट्रिक्स-देवास करार में सरकारी नौकरियों के लिए काली सूची में डाले गए अंतरिक्ष वैज्ञानिकों में शामिल ए भास्करनारायण ने बुधवार को कहा कि इस कार्रवाई से वह खुद को दयनीय स्थिति में पाते हैं और समाज में अपने मुकाम को ले कर चिंतित हैं।