Last Updated: Friday, July 26, 2013, 12:41

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के मध्यवर्ती बड़गाम जिले में दो दर्जन से अधिक गावों में सप्ताह के प्रारंभ में हुए गुटीय संघर्ष के बाद लगाया गया कर्फ्यू लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "कर्फ्यू वाले इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है और सामान्य हो रही है। आज जुमे का दिन है, जिसके कारण हम कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते। प्रभावित इलाके में कर्फ्यू जारी है।"
बड़गाम में गुटीय हिंसा में दो दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया गया था, जहां शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच झड़प हुई थी।
सेना और आंतकवाद विरोधी राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों को बुधवार को कर्फ्यू के आदेश का पालन कराने के लिए इलाके में तैनात किया गया था।
जिले के 50 से अधिक गांवों में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।
लोगों के बीच विश्वास बहाली के लिए राष्ट्रीय राइफल्स और सेना के जवानों ने दो दर्जन से अधिक गांवों में फ्लैग मार्च किया।
मुख्यधारा और अलगाववादी, दोनों नेताओं ने मुसलमानों के दोनों संप्रदायों के लोगों के बीच गुस्सा भड़काने वाले असामाजिक तत्वों को हराने की अपील की है। राज्य सरकार ने इस हिंसा में जानमाल का नुकसान उठाने वाले परिवार को राहत दिए जाने की घोषणा की है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 26, 2013, 12:41