कश्मीर में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी

कश्मीर में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी

कश्मीर में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारीश्रीनगर: संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दिए जाने के बाद से कश्मीर घाटी में लागू कर्फ्यू मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह अफजल के परिजनों की उसकी कब्र पर जाने का प्रबंध करने में मदद देंगे। उमर ने एक रेडियो चैनल से सोमवार शाम को कहा कि यदि अफजल का परिवार उनसे संपर्क करता है तो वह हर संभव मदद करेंगे।

उधर, कश्मीर घाटी में तनाव जारी है। प्रदर्शन के दौरान अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से एक की मौत सुरक्षा बलों की गोली से हुई है, दो की डूबने से।

उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले में बैतविना गांव के लोगों का कहना है कि दो युवकों की मौत डूबने से हो गई, क्योंकि सुरक्षा बलों द्वारा उन्हें खदेड़ा जा रहा था, जिससे डरकर उन्होंने नदी में छलांग लगा दी। वहीं, पुलिस का कहना है कि युवकों की मौत झेलम नदी में नौका डूबने से हुई।

राज्य सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घाटी में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से निपटते वक्त अधिकतम संयम बरतने के आदेश दिए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 12:02

comments powered by Disqus