कश्मीर में पंचायत सदस्यों को लश्कर की धमकी

कश्मीर में पंचायत सदस्यों को लश्कर की धमकी

श्रीनगर : दजम्मू एवं कश्मीर में लोकतंत्र की जड़ों पर हमला करते हुए पाकिस्तानी आतंकी गुट लश्कर-ए-तोएबा ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सदस्यों को धमकाया तथा उनसे अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए कहा। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के आरीपाल गांव में लश्कर के धमकी भरे पोस्टर लगे दिखाई दिए, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्यों को धमकी तथा लड़कियों को `इस्लाम के अनुसार वस्त्र` पहनने के लिए कहा गया है।

पोस्टर पर अब्दुल्ला मुजाहिद के हस्ताक्षर हैं, जिसे कश्मीर में लश्कर का कमांडर बताया गया है। पोस्टर के जरिए पंचों एवं सरपंचों को धमकी दी गई है कि यदि वे अपने पदों से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें इसके भयानक परिणाम भुगतने होंगे। पोस्टरों की भाषा उर्दू है, जिसमें लश्कर ने स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है कि वे भारत सरकार के लिए काम करने से मना कर दें।

इससे पहले भी कुछ गांवों में दूसरे आतंकवादी संगठनों के धमकी भरे पोस्टर देखे जा चुके हैं। इसी तरह के एक पोस्टर में लड़कियों से मोबाइल का इस्तेमाल न करने के लिए भी कहा जा चुका है। कश्मीर में 2011 के पंचायत चुनावों के बाद से अब तक ग्राम पंचायत के पांच निर्वाचित सदस्यों की बंदूकधारियों द्वारा हत्या की जा चुकी है। कश्मीर में 28 वर्ष के अंतराल के बाद 2011 में हुए पंचायत चुनावों में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने हिस्सा लिया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 19:36

comments powered by Disqus