Last Updated: Friday, October 12, 2012, 17:17
कांग्रेस महासचिव और सांसद राहुल गांधी दो दिन की यात्रा पर जम्मू-कश्मीर में थे। कश्मीर में उनके कई कार्यक्रम हुए। पाकपरस्त अलगाववादियों की भारत विरोधी चूं-चपड़ और गुमराह नौजवानों के एक तबके के मुखर विरोध के बीच कांग्रेस के युवराज ने कश्मीरियों के साथ राफ्ता कायम करने की स्वागतयोग्य पहल की।